Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में समारोह पूर्वक मनाया गया गगणतंत्र दिवस

बस्ती। बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में हर्षोल्लास के साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रभातफेरी निकालकर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र की मजबूती से ही देश को शक्ति मिलेगी। बीते 72 वर्षो में भारत ने तेजी के साथ विभिन्न क्षेत्रों प्रगति किया है।

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व पर हम उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिनके कुर्बानी के बदौलत हमें आजादी मिली। अब उस आजादी को बरकरार रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है।जिसे पूरा करने के लिए देशप्रेम की भावना के साथ ही हम अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी का परिचय दें।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती अंजुम परवीन श्रीमती कहकशा बानो,अंजली श्रीवास्तव, कु० परवीन बानो,शबाना, नियम खालिदा परवीन, रीता देवी सराहना वतुल रजिया शकील, सावित्री उपाध्याय,अल्का पाण्डेय, श्रीमती रचना सिंह आदि उपस्थित रही।