Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

प्रथम प्रयास में ही शशांक शेखर द्विवेदी लोको पायलट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया

कुदरहा/बस्ती। जब मन मे विश्वास हो तो आदमी कुछ भी कर सकता है, इस उक्ति को सच साबित किया है बस्ती जिले के कुदरहा विकास क्षेत्र के छरदही गाँव निवासी शशांक शेखर द्विवेदी ने। हमेशा से कुछ अलग करने की चाह ने उन्हें इस मुकाम तक पहुचाया है। लिटिल फ्लावर हाई स्कूल कलवारी से हाइस्कूल व इंटर उतीर्ण करने के बाद लखनऊ से मकैनिकल से बी०टेक० किया।

इसके बाद कैम्पस सेलेक्सन हैवेल्स कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर हुआ। नौकरी के साथ लोको पायलट की परीक्षा का फॉर्म भर कर शेष समय में तैयारी करने लगे। अपने प्रथम प्रयास में ही उन्होंने लोको पायलट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शशांक शेखर के पिता हरिगोविंद द्विवेदी व माता शकुंतला द्विवेदी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। शशांक शेखर ने बताया कि सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गांव में स्थापित दुग्धेश्वर नाथ भगवान को जाता है।