Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

समिति ने समय से उपलब्ध कराया किसानों को खाद

कप्तानगंज, बस्ती। जिले में यूरिया खाद की भारी कमी के बावजूद किसान सेवा सहकारी समिति कप्तानगंज ने क्षेत्रीय किसानों को खाद की कमी नही होने दी और मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध कराया। सहकारी उर्वरक कम्पनी इफको द्वारा सहकारी समितियों को लगातार की जा रही यूरिया खाद की आपूर्ति के क्रम में अकेले कप्तानगंज के किसान सेवा सहकारी समिति में चालू रवी बुवाई सत्र से लेकर अबतक ट्राप डेसिंग हेतु क्षेत्रीय किसानों को लगभग पांच हजार बोरी यूरिया एवं दो हजार बोरी डाई अमोनियम खाद निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराकर किसानों का दिल जीत लिया है।
किसान सेवा सहकारी समिति कप्तानगंज के सचिव / प्रबंध निदेशक विजय भान पाण्डेय दैनिक भास्कर को बताया कि उर्वरको में यूरिया की भारी कमी के बावजूद हमारी समिति ने खाद लेने आये सभी किसानों को अपने कोपआपरेटिव से संतुष्ट करके भेजा है। हम सभी किसानों को उपलब्ध स्टाक अनुसार आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया और अन्य खाद किसानों को समय-समय पर उपलब्ध कराते रहते है। समिति के सचिव श्री पाण्डेय ने किसानों को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि उन्हें सहकारी समिति कभी खाद की कमी नही होने देगी।