Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कड़ाके की ठंड में अलाव के सहारे कट रही लोगो की दिनचर्या

कलवारी/बस्ती। पिछले एक सप्ताह से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जमकर बर्फबारी के कारण इसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है मैदानी क्षेत्र में चल रही पछुआ हवाओ के कारण कमर तोड़ ठंड पड़ रही है जिससे आम जनमानस का दिनचर्या अलाव के सहारे कट रही हैं
मंगलवार को सुबह से ही इलाके के कलवारी, चकदहा, धनौवाँ मनौवाँ,पाऊ, गायघाट, कुदरहा व क्षेत्र के अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा मैदानी क्षेत्रों में चल रही पछुआ हवाओ के कारण लोग कड़ाके की ठंड में पूरे दिन ठिठुरे रहे ठंड इतनी तेज पड़ रहा कि लोग रजाई से बाहर नही निकलना चाह रहे हैं अगर निकल भी रहे हैं तो सीधे अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे उनकी दिनचर्या अलाव के सहारे कट रही है क्षेत्र में कुछ पल के लिए सूर्य देवता के दर्शन हुए लेकिन फिर भी लोगो को ठंड से राहत नही मिली धनौवाँ मनौवाँ चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगो ने बताया कि प्रशासन के तरफ से अलाव की ब्यवस्था नही हुई स्थानीय लोगो की मदद से अलाव का ब्यवस्था कराया गया है जहाँ पर दुकानदारों के साथ साथ राहगीरो को भी अलाव तपने का मौका मिल जाता हैं और कुछ समय अलाव सेकने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं