Saturday, November 9, 2024
बस्ती मण्डल

चकबंदी की टीम पहुंचकर लोगो की समस्या सुनी

बस्ती।कुदरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिलवनिया पर चकबंदी में चल रहे गांव के विवादों को सीओ चकबंदी की टीम पहुंचकर लोगो की समस्या सुनी और लंबे समय से चल रहे प्राथमिक विद्यालय के जमीन के विवाद की पैमाइश कर मामले का निस्तारण किया ।
बुधवार को सीओ चकबंदी सोनुपर अनिल कुमार ,कानून गो मोहम्मद सरवर ,लेखपाल सुजीत कुमार की टीम पहुंची और चकबंदी में चल रहे लोगो के आपत्तिओ के 145 फाइलों की सुनवाई की ।जिसमे निस्तारण के लिए पंद्रह अक्टूबर को पुनः बुलाया गया है ।
प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गांव के कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था ।प्रधानाध्यापिका आरती देवी चकबंदी विभाग के एस ओ सी से पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दी थी ।मौके पर पहुंची टीम ने विद्यालय की जमीन का पैमाईश कर किये गए अतिक्रमण को हटवा कर निसानदेही करवाया ।जिससे विद्यालय परिसर के चहारदीवारी का लंबे समय से चल रहे विवाद का निस्तारण हुआ।
इस मौके पर गुलाम रब्बानी , गुड्डू यादव ,महेंद्र ,अनिल कुमार ,बुधिराम ,विवेकानंद पाण्डे ,गयासुद्दीन ,दिग्विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Like
Comment
Share