Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

50 प्रगतिशील महिला कृषकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण

बस्ती।कृषि विभाग सिवान (बिहार) के सौजन्य से 50 प्रगतिशील महिला कृषकों का औद्यानिक फसलों की उन्नत खेती, मशरूम उत्पादन, एवं खाद्य परिरक्षण विषय पर दिनांक 11 जनवरी से 14 जनवरी तक चार दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती (उ०प्र०) में कृषि विभाग सिवान के प्रधान कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं कृषि विभाग सिवान के पर्यवेक्षी पदाधिकारी सह सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री विपिन कुमार चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है। पर्यवेक्षी पदाधिकारी श्री विपिन कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत पूरे भारत में लगभग 10000 फार्मस प्रोड्युसर आर्गनाइजेशन (FPO) का गठन किया जाना है। यह FPO’s भारत सरकार के कारपोरेट मंत्रालय के अधीन कम्पनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होते हैं। इनमें एक सीईओ की सवैतनिक नियुक्ति करने का प्रावधान होता है, जिसके वेतन का निर्धारण कम्पनी के बोर्ड मेम्बर्स द्वारा किया जाता है, जो वास्तविकता में प्रगतिशील किसान ही होते हैं। FPO’s के शेयर होल्डर्स सह प्रगतिशील कृषकों को तकनीकी सहायता हेतु कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कृषि तकनीकी संस्थानों में प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराया जाता है, इसी क्रम में यह बिहार के सिवान जिला के प्रगतिशील कृषकों का प्रशिक्षण कृषि विभाग सिवान द्वारा आयोजित राजकीय औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती (उ०प्र०) के सहयोग से आयोजित कराया जा रहा है। श्री विपिन कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि सभी प्रगतिशील महिला कृषकों द्वारा संस्थान में जैम, जैली, मुरब्बा, अचार बनाने की उन्नत तकनीकों के साथ-साथ मशरूम उत्पादन की विधियों को बेहतर तरीके से सीखा गया। जिसमें राजकीय औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती (उ०प्र०) के संयुक्त निदेशक डाँ० अतुल कुमार सिंह का बहुत बेहतर सहयोग अभी तक रहा है। FPO’s की महिला कृषकों श्रीमती नीलू द्विवेदी, श्रीमती मालती देवी, श्रीमती संगीता देवी सहित अन्य सभी प्रगतिशील महिला कृषकों द्वारा बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रसन्नता व्यक्त की गयी और भविष्य में और प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु कृषि विभाग सिवान से अनुरोध किया गया। साथ ही साथ सभी प्रगतिशील महिला कृषकों द्वारा भारत एवं इजराइल सरकार द्वारा प्रायोजित इण्डो इजराइल फल उत्कृष्टता केन्द्र का परिभ्रमण भी किया गया, जिसमें कृषि विभाग सिवान (बिहार) के श्री धन्नजय कुमार मौजूद रहे। कल सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट एवं बैग का वितरण राजकीय औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती (उ०प्र०) के संयुक्त निदेशक डाँ० अतुल कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात सभी प्रतिभागी वापस सिवान (बिहार) हेतु प्रस्थान कर जायेंगे।