Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड ने वैक्सीनेशन में किया सहयोग

बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के तत्वाधान में एवं जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के अनुक्रम में कम्पनी बाग, सिविल लाइन, बैरीहवा, डॉक्टर आरपी सिंह की गली, बादशाह सिनेमा के पीछे पाण्डेय स्कूल के निकट,दक्षिण दरवाजा मछली मंडी,पंकज टाकीज के निकट,रेलवे स्टेशन रोड काली मंदिर स्थित सस्ते गल्ले की दुकानों, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज,सक्सेरिया इण्टर कालेज आदि वैक्सिनेशन सेंटरों पर स्काउट गाइड के वालंटियर, पदाधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर अमित शुक्ल और ट्रेनिंग कांउसलर स्काउट गाइड टीम की सहभागिता रही।