Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सात दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन

बस्ती ।आर्य समाज नई बाजार बस्ती के नेतृत्व में पुरानी बस्ती में सात दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन अदित्यनारायण गिरि प्रधानाध्यापक स्वामी दयानन्द शिशु विद्यालय द्वारा किया गया। जिसका शुभारम्भ वैदिक यज्ञ व ध्वजारोहण के माध्यम से महेश शुक्ल जिलाध्यक्ष भाजपा बस्ती ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ साथ परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकता है।आर्य वीर दल संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय, व सेवा भाव के उद्देश्य के साथ कार्य कर रहा है। इन शिविरों के माध्यम से समाज को चरित्रवान व पुरूषार्थी नागरिक प्राप्त होते हैं। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कलम उनकी जय बोलती है जो किसी न किसी पावन उद्देश्य के लिए जीते हैं। गुरु के आदेश का पालन करके ही उत्तम सृजन कर सकते हैं। इससे पूर्व आर्य वीर दल के प्रान्तीय प्रभारी पंकज आर्य द्वारा शिविरार्थियों को यज्ञ का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि आर्य वीर अपने सेवा व संस्कार से देश को उन्नति की ओर ले जाता है। विशिष्ट अतिथि रामयज्ञ मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर स्वावलंबन की भावना का विकास होता है। जिससे अध्ययन में भी उनकी रुचि बढ़ती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अदित्यनारायन गिरि ने बताया कि इस शिविर का समापन 16 जनवरी को होगा जिसमें पुलिस अधीक्षक बस्ती मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर योग शिक्षक सुभाष चन्द्र आर्य, नवल किशोर चौधरी, अयोध्या प्रसाद कसौधन, जगदीश तिवारी, अनूप कुमार त्रिपाठी, देवव्रत आर्य, दिनेश मौर्य, रूपा, श्रेया, अंशिका पाण्डेय, अनिशा मिश्रा, अरविन्द श्रीवास्तव, राधा देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।