Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

बाढ़ की कहर सैकड़ों गांव का सड़क जलमग्न

गौर/बस्ती।(अखिलेश यादव ) गौर ब्लाक के अंतर्गत विसुही नदी के बेलवरिया जंगल मे बना पुल के दोनों तरफ बाढ़ के पानी से सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गया है जिससे सैकड़ों गांव का आना जाना ठप हो गया है लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है बाढ़ से प्रभावित बच्चों का पढ़ाई,खाद्यान्न सामग्री रोज की आवश्यक वस्तुएं मरीजों का दवा

मिलना काफी मुश्किल हो गया है शंकर प्रसाद यादव(गौर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य) से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ से प्रभावित रास्ता में मानपुर माझा द्वारा एक नाव की व्यवस्था की गई हैं आवश्यकता अनुसार नाव से आने जाने में काफी परेशानी हो रही है बाढ़ से प्रभावित सड़क को लेकर बीते 3 बर्ष पूर्व मानपुर माझा क्षेत्रवासियों के द्वारा शासन प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई सदस्य जिला पंचायत सदस्य शंकर प्रसाद यादव सहित क्षेत्रवासी कपिल देव यादव, (ब्लॉक अध्यक्ष गौर) संजय यादव (क्षेत्र पंचायत सदस्य) विकास यादव,नन्द किशोर, राजेश आर्य लवकुश,सोनू,मनजीत,संतोष,दीपक,प्रदीप,लालजी,पंकज,अंकुर यादव,मो0सलमान सहित अन्य लोग लोगों का यह शासन प्रशासन से यह मांग रही कि बरसात की बाद बेलवरिया चौराहे से बेलवरिया जंगल पुल होते हुये माझा मानपुर तक सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर पिच रोड का कार्य कराया जाए , बाढ़ से घिरे लोगों का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान के लिए मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की जाए, बाढ़ द्वारा किसानों की नुकसान हुई फसलों का आकलन करा कर उचित मुआवजा मुहैया कराए जाए, नाव की संख्या तत्काल बढ़ाई जाए।।