Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

50 छात्र छात्राओं टीका लगवाने वाले छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ

कुदरहा/बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एक हफ्ते पूर्व कोविड-19 का टीका लगवाने वाले 15 से 18 वर्ष के लगभग 50 छात्र छात्राओं का टीका लगने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होने से बच्चों सहित अभिभावक व प्रधानाचार्य परेशान।

राघव राम वचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में तीन जनवरी को बड़ी संख्या में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर एएनएम विनोद सिंह ने किया था। प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी विपिन यादव राज मौर्या, शमा बानो, खुशी अग्रहरी, लक्की चौधरी, गरिमा चौधरी, सहित लगभग 50 छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगने के एक सप्ताह बाद भी टीका लगवाने वाले छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं होने से अभिभावक परेशान हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुदरहा डॉक्टर फ़ैज़ वारिश ने बताया रजिस्ट्रेशन का काम विद्यालय के अध्यापकों का है अगर किसी कारण से पंजीकरण नहीं हो सका है तो नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा भिजवा दें। छूटे छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इस संबंध में प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने बताया कि ऐसा कोई आदेश नही आया है कि अध्यापक पंजीकरण करेंगे।