Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गन्ना समिति मुंडेरवा के निर्वतमान चेयरमैन ने लगाया मिल प्रवंधन पर मन मानी का आरोप

-सप्लाई टिकट नहीं जारी होने से खाली पड़ा केनयार्ड किसान हो रहे हलकान

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) चीनीमिल मुंडेरवा द्वारा क्षमता के अनरूप क्रसिंग नहीं करने से किसान परेशान हो रहे है।किसानों के खेतों में पौधा छोड़िए अभी पेड़ी गन्ना पड़ा हुआ है,जबकि चीनीमिल को चालू हुंये एक माह से जादे का वक्त गुजर गया।जो किसान गन्ने की पेड़ी बेचकर गेहूँ बोने वाले थे उन किसानों का गन्ना अभी तक खेत में खड़ा है।
रविवार को मुंडेरवा चीनीमिल पर किसानों की पीड़ा जानने पहुंचे भाकियू के प्रदेश सचिव दीवान चन्द्र पटेल(निर्वतमान चेयरमैन सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा)ने केनयार्ड में देखा केनयार्ड में गेट के बहुत ही कम किसान गन्ना लेकर आये.है।जबकि गेट क्षेत्र में आने वाले256गाव के किसानों को गन्ना सप्लाई के लिए टोकेन ही नही मिल रहा।चीनीमिल द्वारा सप्लाई के लिए बहुत कम इंडेंट दिया जारहा है।जिसकी वजह से किसान गन्ना लेकर नही आरहे है।श्री पटेल मिल प्रवंधन की इस घोर लापरवाही को देखते हुये केन जीएम हेंमत नायक से मुलाकात कर समानुपातिक खरीद की मांग किया।उन्होंने कहा कि यदि किसानों की इस समस्या का अविलंब निस्तारण और गेट क्षेत्र के किसानों को सप्लाई टिकट नहीं मुहैया कराया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगे। उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं किया जाता तो हम लोग जिलाधिकारी से मिलकर मिल प्रवंधन के खिलाफ ज्ञापन देंगे।और भविष्य में गन्ना की खेती करना बंद कर देंगे।