Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह को प्रबंधक नियुक्त किया गया

बस्ती।शिव शिक्षा संस्थान बेलाड़ी द्वारा संचालित कृषक इंटर कॉलेज बेलाड़ी बस्ती के प्रबंध समिति का चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह को प्रबंधक नियुक्त किया गया। प्रबंध समिति में अध्यक्ष रामजियावन चौधरी, उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह, मंत्री रामचंद्र सिंह, कोषाधक्ष रणजीत सिंह, सदस्य अंबिका सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह,व नन्हकू प्रसाद सोनकर को चुनाव समिति ने पदाधिकारी व सदस्य घोषित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का विद्यालय परिवार द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत नवागत प्रबंधक डॉ दीपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंध समिति द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसका मैं निष्ठा पूर्वक पालन करूंगा छात्रों व अध्यापकों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहूंगा उनके मनोनयन पर जनपद के कई संभ्रांत लोगों ने बधाई दिया है पर्यवेक्षक के रुप में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह मौजूद रहे। पूर्व प्रबंधक अंबिका सिंह ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है।