Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनपद संत कबीर नगर के रू0 924.40 लाख लागत की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया

संत कबीर नगर। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद की रू0 924.40 लाख लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण वर्चुअल के माध्यम से किया गया।

एन0आई0सी0 संत कबीर नगर में वर्चुअल माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने जनपद संत कबीर नगर के 701.68 लाख लागत की 08 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 222.72 लाख रूपये लागत की 04 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद संत कबीर नगर विकास खण्ड मेंहदावल में स्थित धर्मसिंहवा का पर्यटन विकास लागत रू0 48.11 लाख, मंेहदावल के समय माता मंदिर का पर्यटन विकास (लागत रू0 66.57 लाख), झारखण्डेश्वरनाथ मंदिर का पर्यटन विकास के अन्तर्गत कराये गये रू0 60.49 लाख एवं विधानसभा धनघटा क्षेत्र में स्थित महेश्वरपु मंदिर का पर्यटन विकास लागत रू0 47.55 लाख के कार्य का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के मगहर स्थिति संरक्षित स्मारक संत कबीर दास की समाधि एवं मजार परिसर में गेट का निर्माण एवं एस0एस0 रेलिंग का निर्माण कार्य लागत रू0 8.99 लाख, मगहर स्थिति संत कबीर दास जी के समाधि मजार एवं गुफा का रंगाई पुताइ का कार्य लागत रू0 9.80 लाख, मगहर स्थिति संत कबीर दास जी के बगल में स्थिति पाथवे के तीन तरफ एस0एस0 रेलिंग तथा साईट डेवलेपमेंट का कार्य लागत रू0 9.51 लाख एवं मगहर स्थिति संत कबीर दास के समाधि परिसर में रेंड सैण्ड सटोन लगाये जाने एवं कैम्पस में मिट्टी भराई का कार्य लागत रू0 9.36 लाख। जनपद संत कबीर नगर विकास खण्ड खलीलाबाद में स्थित समय माता मंदिर के बगल में स्थित पोखरे का सौन्दर्यीकरण एवं सीढ़ी का निर्माण कार्य लागग रू0 124.16 लाख, जनपद संत कबीर नगर विकास खण्ड धनघटा के विड़हरघाट में स्थित शिव मंदिर के पर्यटन विकास का कार्य लागत रू0 393.01 लाख, जनपद में स्थित पंचमुखी नाथ मंदिर/पक्का पोखरा मेंहदावल का पर्यटन विकास लागत रू0 52.85 एवं जनपद संत कबीर नगर में स्थित हरिहरपुर नगर पंचायत में स्थित महाकवि रंगपाल की जन्म स्थली का पर्यटन विकास लागत रू0 94.00 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री श्रीराम चौहान, मा0 विधायक मेहदावल राकेश सिंह बघेल, मा0 अध्यक्ष पाल सेवा संस्थान वृजेश पाल, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन.के. सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।