Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सदस्यों की मंशा के अनुरूप होंगे विकास कार्य- संजय चौधरी

बस्ती । शुक्रवार जिला पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक से पहले सांसद हरीश द्विवेदी ने 15 वें वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से स्वीकृत 82 परियोजनाआंे हेतु 1895.25 लाख रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास फीता काटकर किया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया जिस पर अध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया। बैठक में 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2022-23 की परियोजना एवं अनुपूरक कार्य योजना सर्व सम्मत से पास की गई।
बैठक में पुनरीक्षित आय व्ययक वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं अनुमानित आय व्ययक वित्तीय वर्ष 2022-23 को अपर मुख्य अधिकारी ने अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसे सदन से सर्व सम्मत से अनुमोदित किया। जिला पंचायत से मनरेगा योजना का कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सम्मानित सदस्योें की मंशा के अनुरूप विकास कार्य चरणबद्ध ढंग से कराये जायेेंगे। बैठक में विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में मुख्य रूप से ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’ रजनीश चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, कल्लू कबाड़ी, घमालू चौधरी, खुशबू जायसवाल, नौशाद अहमद, अतीक अहमद, प्रियंका यादव, उर्मिला, अमृता सिंह, मीरा सिंह, शंकर प्रसाद यादव, जमील अहमद के साथ ही अनेक जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, शामिल रहे। यह जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने दी है।