Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोविड टीकारण का शुभारंभ 61 बच्चों को लगा वैक्सीन

बस्ती।भारत सरकार द्वारा 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण कराये जाने के क्रम में 61छात्र-छात्राओ का टीकाकरण में विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के सहयोग से किया गया।

इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने बताया कि आज करीब 1150 पर वैक्सीन लगने का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कुल 61 बच्चों का टीकाकरण किया गया।जिसमे वैशाली सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, अखिलेश अग्रहरि, साजिदा,अल्का प्रशान्त सहित अन्य अध्यापक/अध्यापिकाओ ने सहयोग प्रदान किया।

उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का कोविड टीकाकरण कराए।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कविड टीकाकरण करायेअपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करे। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग नियमित रूप से करें।