Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने हरैया तहसील के लेखपालों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दिया

बस्ती, 05 जनवरी। जिला ग्राम्य विकास संस्थान की ओर से सदर ब्लाक परिसर में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने हरैया तहसील के लेखपालों को आपदा प्रबंधन क्षमता एवं संबर्धन के तहत प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होने दिल का दौरा पड़ने, हाथ पैर कट जाने व अूट जाने, बिजली का शॉक लगने, पानी में डूबने, सांस रूक जाने, जलने, सांप, कुत्तों के काटने और सीपीआर के जरिये विषम परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने के लिये तात्कालिक उपायों की जानकारी दी।

रंजीत श्रीवास्तव ने कहा दुर्घटनाओं के बाद के कुछ क्षण बेहद अहम होते हैं। समय रहते पीड़ित को प्राथमिक उपचार मिल जाये तो असमय होने वाली मौतों में भारी कमी आ सकती है। उन्होने प्रशिक्षुओं से उक्त जानकारी को समय आने पर अमल में लाने का आग्रह किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी विवेक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रंजीत रंजन, पवन चौधरी, मुकेश कुमार, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।