Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती के कलाकारोें को मिले उचित अवसर- डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। बस्ती की माटी में अनेक कलाकार हैं जो सही दिशा के अभाव में अपनी प्रतिभा को विकसित नहीं कर पा रहे हैं। गायन, नृत्य, चित्रकला के क्षेत्र में नई पीढी में अपार संभावनायें हैं, उन्हें सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। यह विचार वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने व्यक्त किया। वे अजसा कार्पोरेशन और डान्स की पाठशाला द्वारा ‘तलाश हुनरबाजों की’ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
मालवीय रोड स्थित एक हाल में आयोजित ‘तलाश हुनरबाजों की’ कार्यक्रम में गायन की तीन श्रेणियोें में 36, नृत्य में 54 और चित्रकला में 47 प्रतिभागियों ने अपने कला का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। गायन में अध्ययन कुमार, तपस्या श्रेष्ठ, मुस्कान को प्रथम नृत्य में प्राप्ति सिंह, सूर्या पॉप, रॉनी माइकल प्रथम, चित्रकला में भागर्वी सिंह, श्रेयांश, राजन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गायन, नृत्य, चित्रकला में प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोह लिया। शास्त्रीय और सुगम संगीत के अनेक विधाओं में कलाकारों ने सार्थक प्रस्तुति दी। नवीन श्रीवास्तव, शुभम एसएमजे, सत्य प्रकाश मिश्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजक राज श्रीवास्तव और अच्युत शुक्ल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद के कलाकारोें का चयन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और प्रगति के राष्ट्रीय स्तर पर आयाम विकसित करना है। कार्यक्रम में डा. आलोक रंजन वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, अंकुर वर्मा, रीतेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिवांगी शुक्ल, प्रिन्स मिश्रा, पूजा श्रीवास्तव, मो. इरफान, हरिओम, राज, सागर, पायल, और उपस्थित अभिभावकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। संचालन सौम्या शुक्ला और राज श्रीवास्तव ने किया।