Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

शहीद भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी थे- राघवेंद्र प्रताप सिंह

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा है कि भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया।
आज पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव स्मृति पार्क भानपुर रानी में भगत सिंह जी के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह का सपना बचपन से था कि भारत आजाद हो और वे आजादी के लिए बचपन से ही संघर्ष कर रहे थे,इन लोगों के बलिदान से भारत को आजादी मिली थी भारत को आजाद कराने के लिए बचपन से ही वीर सिपाहियों ने संकल्प ले लिया था। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की प्रतिमा लोगों को उनके इतिहास के बारे में बताएगी, स्मृति पार्क में और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संतोष सैनी, पंडित पुजारी प्रसाद दुबे, आलोक कुमार श्रीवास्तव, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, दिलीप भारती, शिव कुमार रावत, दिलीप गुप्ता, राम कुमार, रघुनाथ श्रीवास्तव, रामदयाल यादव, गणेश कुमार अग्रहरि, पुरुषोत्तम दुबे, देव आनंद पाठक, जितेंद्र सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।