Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

समय पर टीका लगवा कर स्वयं तथा घर परिवार को सुरक्षित रखें-जिलाधिकारी

बस्ती। जिले के 232 ग्राम पंचायतों में वहां के सभी निवासियों का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो गया है। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी उप जिलाधिकारियों से इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि 420 गांव हैं, जहां पर 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है। इन गांव में शीघ्रातिशीघ्र शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराने का उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि एक हजार की आबादी पर सेक्टर बनाकर कोविड टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि विक्रमजोत ब्लॉक के 79 में से 10, हरैया के 88 मे 6, गौर में 108 में 10, कप्तानगंज में 52 में 20, परशुरामपुर में 110 में 17, दुबौलिया में 160 में 30, रुधौली में 75 में 30, साऊघाट में 28 मे 11, बहादुरपुर में 86 में 5, कुदरहा में 75 में 8, सल्टौआ गोपालपुर में 99 में 2 तथा रामनगर में 81 में 3 गांव में शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण होने की सूचना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्धारित प्रारूप पर उप जिलाधिकारी प्रति हस्ताक्षरित करके इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे, जिस पर उस गांव के आशा, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा तहसीलदार के हस्ताक्षर होंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि 636 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ है। इन गांव में तेजी से टीकाकरण कराने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिका में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने एक हजार की आबादी पर सेक्टर बनाए जाने का निर्देश दिया है। प्रत्येक सेक्टर में आशा, लेखपाल एवं नगर पालिका नगर पंचायत के सक्षम स्तर के कर्मचारी को प्रभारी बनाया जाए। प्रभारी के माध्यम से आबादी का सघन सर्वे कराया जाए। प्रत्येक सेक्टर में प्रथम डोज तथा दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों की संख्यात्मक सूची तैयार की जाए तथा ऐसे एरिया को भी चिन्हित कर लिया जाए, जहां अधिकारी स्वयं जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप पुनः बढ़ रहा है। सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क का नियमित प्रयोग करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें, यदि जाना आवश्यक हो तो 2 गज की दूरी बनाए रखें। कोरोना से बचाव का सर्वोत्तम तरीका टीकाकरण है। यह निःशुल्क सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जा रहा है। समय पर टीका लगवा कर स्वयं तथा घर परिवार को सुरक्षित रखें।
उन्होंने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हुआ था। 1 जनवरी 2022 तक कुल 1033 755 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें से 584611 को पहला डोज तथा 449144 को दूसरा डोज लग गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 21225 हेल्थ वर्कर, 19479 फ्रंट लेवल वर्कर तथा 993051 वरिष्ठ नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 17 मई से प्रारंभ हुआ। 1 जनवरी 2022 तक कुल 1369352 लोगों का टीकाकरण कराया गया है, जिसमें से 859531 को पहला डोज तथा 509821 को दूसरा डोज लगाया गया है। इसमें से 1268143 को कोवीशिल्ड तथा 101209 को सेकंड डोज लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु के सभी किशोर- किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को लगभग दो लाख ऐसे लोगों का टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने घर में 15 से 18 आयु वर्ग के सभी को टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीका लगवा लें।