Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रहित में देश प्रेम की भावना से संकल्प लेना चाहिए-प्रेम बाबू

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर सभी को बच्चों को राष्ट्रहित में देश प्रेम की भावना से संकल्प लेना चाहिए। और सदैव राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि नया वर्ष यह शिक्षा देता है कि हम बुराइयों से दूर रहें और अच्छाइयों को अनुग्रहित करें। उक्त विचार प्रेम बाबू सुमित्रा देवी एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक प्रेमचंद चौधरीउर्फ प्रेम बाबू ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया
श्री प्रेम बाबू ने आगे कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं को अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं अच्छे-अच्छे अध्यापकों की उत्तम व्यवस्था है तथा उत्तम शैक्षिक माहौल तैयार किया जाता है। आप लोग नए साल में संकल्पबद्ध हो कि जीवन में अपने लक्ष्य को हम प्राप्त करेंगे और अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करेंगे।बताते चले कि प्रेम बाबू सुमित्रा देवी एजुकेशन ग्रुप निराश्रित बालिकाओं के लिए भी निशुल्क शिक्षा देता है साथ ही साथ उनके रहने खाने और भोजन की भी व्यवस्था करता है। इसी क्रम में प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा निरंतर गरीब बच्चों को चिन्हित करके निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा है इतना ही नहीं उन्होंने अभी बताया की निराश्रित बालिकाओं को निशुल्क रहने और भोजन की भी व्यवस्था की जाती है उन्होंने यह भी बताया कि निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में गरीबों की मदद के लिए मेरी संस्था द्वारा कार्य किया जाता है।कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र राय ने किया
इस अवसर पर अध्यापक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अनूप कुमार भट्ट,सुशीला चौधरी,नितराम चौधरी,जाहिद हुसैन, अनूप कुमार चौधरी, अनुराग चौधरी, इरशाद खान, आरिफ, पूजा मौर्य, आयुषी मिश्रा, श्वेता राय, ज्योति यादव, अंजली यादव, अंशिका चौधरी समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।