Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

मिशन शक्ति अभियान के तहत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिका और महिलाओं को किया सम्मानित

-कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने विविध प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मिशन शक्ति अभियान के बारे में किया जागरूक

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के मगहर में आज चेयरमैन संगीता वर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान को लेकर एक वृहद कार्यक्रम आयोजन किया गया अभियान के तहत चेयरमैन संगीता वर्मा ने जहां मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को फील्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं मंच से चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं और बालिकाएं अपना परचम लहरा रही है कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मिशन की चेयरमैन संगीता वर्मा ने सराहना की। आपको बता दें कि पूरा मामला मगहर का है जहां पर नगर पंचायत की चेयरमैन संगीता वर्मा के नेतृत्व में बालिका सुरक्षा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत सम्मानित करने का काम किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से पहुंची महिलाओं और स्कूली छात्र छात्राओं को चेयरमैन संगीता वर्मा ने फील्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से पहुंची छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांधी। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान का बेहतर संचालन करते हुए बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति यह अभियान काफी कारगर साबित हुआ है अभियान से जहां बालिकाओं और महिलाओं में डर का माहौल खत्म हुआ है वही हर क्षेत्र में बालिकाएं अपना परचम लहरा रही है। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सोनी सिंह , एसआई प्रतिभा सिंह, गुड्डू वर्मा,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।