Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन के नए पदाधिकारियों ने आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला

बस्ती। कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की गई आंवला आम अमरूद सहजन नींबू आदि के पेड़ लगाए गए। पेड़ पौधे का मानव जीवन में बड़ा महत्व है वह हमें सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि तमाम प्रकार के फल फूल जड़ी बूटी और लकड़ियां भी देते हैं हमें पृथ्वी की रक्षा के लिए पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।

तत्पश्चात पद ग्रहण समारोह शहर के होटल बालाजी प्रकाश में आयोजित हुआ क्लब की पूर्व अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता  ने नई अध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल ने कहा अब तक समाज सेवा के क्षेत्र में क्लब ने जो कार्य किया उस को आगे बढ़ाया जाएगा
कार्यक्रम के दौरान सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल कोषा अध्यक्ष श्रीमती नीतू अरोरा आईएसओ श्रीमती दीपा खंडेलवाल एडिटर श्रीमती साधना गोयल को नया पदभार सौंपा गया।

इस अवसर पर सत्र 20-21 की सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल ने सत्र में किए गए कार्यों को पटल पर रखा सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट ३१२ मंडलाध्यक्ष नुसरत राशिद द्वारा क्लब को प्रदान किए गए सम्मान पत्रों को पटल पर रखा। उन्होंने यह जानकारी दी कि बिगत सत्र में इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन द्वारा HOPE & HARMONY दोनों ही लक्ष्यों के सभी वर्टिकल में प्रशस्ति पत्र हासिल किए गये। कुल मिलाकर क्लब को २१ प्रशस्ति पत्र सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया की क्लब कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल को डिस्टिक के बेस्ट कोषाध्यक्ष, एडिटर साधना गोयल को डिस्टिक के वेस्ट एडिटर व क्लब आईएसओ नीतू अरोड़ा को डिस्टिक के बेस्ट आईएसओ का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने अतिथियों से संबंधित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करवाये। स्वयं पूर्व अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट 312 की वन आप द बेस्ट प्रेसिडेंट्स का प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि से ग्रहण किया।

तत्पश्चात इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की प्रथम वार्षिक पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ रमा शर्मा एवं डॉ शिवा त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने क्लब के द्वारा किए गए सभी कार्यों का अवलोकन किया, उन्हें सराहा एवं क्लब के इसी तरह निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में आशा अग्रवाल. निधि गुप्ता सुजाता गिरहोत्रा तूलिका अग्रवाल नीतू अरोरा दीपा खंडेलवाल साधना गोयल चंदा मातन हेलिया कमल गाड़ियां सरिता रुंगटा शालिनी भानी राम का सुनीता मोदी सविता डीडवानिया लक्ष्मी अरोरा नेहा अग्रवाल कलाअग्रवाल अनीता अग्रवाल उमा अग्रवाल हरि शरण जी कुसुम अग्रवाल शशि बथवाल रिंकी सावलानी आदि उपस्थित रही!!