Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

पी.आई.बी. ने बस्ती प्रेस क्लब में किया ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का आयोजन

बस्ती। पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ, भारत सरकार द्वारा बस्ती जिले में ग्रामीण पत्रकारों के लिये प्रेस क्लब में ‘’वार्तालाप’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश के पत्रकारों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान और प्रधानमंत्री का अल्पसंख्यकों के लिये 15 सूत्रीय समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम की शुभारम्भ सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक सदर दयाराम चौधरी, पीआईबी एडीजी आर.पी.सरोज, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, भारतीय खाद्द निगम के अधिकारी हनुमंत सचान, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी और जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, मज़हर आजाद, दिनेश पांडे आदि ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि जल्द ही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन में बिचौलियों का खात्मा हो जायेगा, जिससे केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से बस्ती ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोता है। सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से लाभ मिला तथा गरीब औऱ रोज दिहाड़ी करने वाले मजदूरों को पीएम स्वनिधि योजना से काफी लाभ मिला।

दूरदर्शन, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो और पीआईबी के अपर महानिदेशक आर.पी. सरोज ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिये सूचना प्रसारण तत्पर है। सोशल मीडिया एथिक्स कोड का पत्रकारों को पालन करना चाहिये।

भारतीय खाद्द निगम के वरिष्ठ अधिकारी हमुमंत सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भारत की सबसे बड़ी योजना है। भारत एक मात्र ऐसा देश है, जो इतनी बड़ी खाद्दान्न वितरण योजना का सफल क्रियान्वन कर रहा है। उन्होने कहा कि एफ.सी.आई. का मतलब फूड कारपोरेशन आफ इंडिया ही नहीं बल्कि ‘’फूड कान्फिंडेश आफ इंडिया’’ भी है। भारतीय खाद्द निगम राष्ट्र के खाद्द सुरक्षा प्रहरी के रुप में देशवासियों को खाद्दान्न उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सदैव तत्पर है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि की तरह ग्रामीण पत्रकारों को पत्रकार सम्मान निधि के माध्यम से मानदेय दिया जाय।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अपने सुझाव और विचार व्यक्त किये,

जिस पर पी.आई.बी. के अपर महानिदेशक आर.पी.सरोज ने कहा कि ये सुझाव काफी महत्वपूर्ण और विचारणीय है, जिसको संबंधित मंत्रालय तक पहुंचाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन पी.आई.बी के नोडल अधिकारी सुन्दरम चौरसिया, अविनाश शरण, सुशील प्रजापति व राम प्रजापति ने किया।