Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए चिन्हिकरण प्रशिक्षण आयोजित

बस्ती।आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हिकरण के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी रामनगर के परिसर में दिया गया,नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बालक बालिकाओं को नि:शुल्क प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए एवं शैक्षिक वर्ष 2021-22 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हितकरण और नामांकन के लिए शुरू होने वाले कार्यक्रम शारदा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त गुरु जन आने वाले दिनों में इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे, ऐसे बच्चे जिन्हें किसी कारण नाम अंकित नहीं किया गया अथवा नामांकन के उपरांत वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके उनका चिन्हीकरण करते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में कराना है, साथ ही उन्हें अन्य विद्यार्थियों के समकक्ष लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है,एआरपी मजहर अब्बास,दिनेश कुमार, रवि सिंह,इन्द्रसेन मिश्रा, गुरुलाल आदि की सहभागिता रही।