Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा नेता राधेश्याम ने जन विश्वास यात्रा के लिये झोेंकी ताकत

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी नेता एवं बस्ती सदर से टिकट के प्रबल दावेदार राधेश्याम चौधरी ने कडाके की ठंड के बीच सघन सम्पर्क तेज कर दिया है। शुक्रवार को राधेश्याम ने कैली अस्पताल के निकट स्थित शिवमंदिर पर जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संवाद बनाया।

भाजपा नेता राधेश्याम चौधरी ने कहा कि भाजपा की सच्चे अर्थो में बस्ती सहित पूर्वान्चल का विकास कर रही है। इस पिछड़े अंचल में वर्षो बाद यदि जमीनी धरातल पर विकास के कार्य हो रहे हैं तो उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार सोच है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन विश्वास यात्रा की तैयारियों में जुट जाय। यात्रा के बस्ती पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जायेगा।
तैयारी बैठक में सदर मण्डल अध्यक्ष दिलीप भट्ट, जितेन्द्र कुमार शुक्ल, मुकेश कुमार, संजय चौधरी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, रूपेश शुक्ल, रत्नेश तिवारी, विशाल चौधरी, दुर्गेश, विनोद कुमार शुक्ल, सुनील मिश्र, विवेक सिंह सोनू, वीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, सियाराम, विष्णु गुप्ता, राकेश चौधरी आदि शामिल रहे।