Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

एन सी सी छात्रो का हुआ चयन

दुबौलिया/बस्ती।ब्लॉक क्षेत्र के भिउरा स्थित जय प्रभा इंटर कालेज मे बुधवार को एन सी सी जेडी चयन प्रक्रिया के तहत कुल 50,छात्र छात्राओं का प्रवेश हेतु प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया नायब सूबेदार एम डी फारुक, सी एच एम,ज्ञान बहादुर थापा,एंव सी एच एम केशव बस्नेट के द्वारा पूरा किया गया एंव सीनियर डिवीजन कक्षा11,के छात्र छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।इस मौके पर प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह,प्रधानाचार्या नीतू सिंह,श्रवण सिंह,अजय कुमार यादव ,लक्ष्मन यादव आदि मौजूद रहे