Tuesday, April 29, 2025
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने दीपावली मेला आयोजन के दृष्टिगत तैयारियो का लिया जायजा

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 28 अक्टूबर 2021 से एक सप्ताह तक हीरालाल इण्टर कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले ‘दीपावली मेला’ को सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों/गतिविधियों का जायजा लिया।
इस संबंध में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उनके विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार से संम्बंधित लगाये जाने वाले स्टॉलों, स्ट्रीट वेंडर तथा पथ विक्रेताओं को दीपावली मेले में सुनियोजित ढंग से सामान बेचने के लिए स्थानो आदि का चयन एवं ले-आउट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि मेले को आकर्षक रूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक गतिविधियों, झूला, फूड स्टॉल आदि स्थापित किए जाएंगे। बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेनदेन की जानकारी देने के लिए बैंक द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। मेले में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ तथा एम0एस0एम0ई0 के स्टाल भी लगाए जायेंगे।
दीपावली मेला के आयोजन के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेले में स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर स्लोगन आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। लोगों को मेले के स्टाल से सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्टर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित तथा कोविड-19 से बचाव के प्रति सुरक्षात्मक उपायों के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल लगाया जाए और मिशन शक्ति एवं अन्य विभागों के भी स्टाल लगाए जाए। मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत एवं ऋण लेने वाले स्ट्रीट वेंडर की सामग्री बेचने के लिए उचित स्थान दिया जाए। यातायात का समुचित प्रबंध किया जाए। मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता एवं विद्युत का व्यापक प्रबंध किया जाए।
सूचना कार्यालय द्वारा जनहित मे प्रसारित।