Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

बस्ती| बहादुरपुर जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशन में लगातार चलाए जा रहे चल साक्षर अभियान के तहत बहादुरपुर में नेहरू युवा केंद्र के जरिए ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ जल बचाव संबंधी जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें दीवाल वॉल पेंटिंग, नारा लेखन, क्यूज प्रतियोगिता, पोस्टर, के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं इसी को लेकर आज बहादुरपुर के कोठवा भरतपुर के चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ताज मोहम्मद को ललित उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने लोगों को ‘जल है तो कल है’ के नारे के साथ जल के सदुपयोग करने की बात कही। इसी को लेकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद आरिफ ने ‘जल ही जीवन है’ इसी नारे के साथ लोगों को जागरूक करते हुए बताया की हमें पेयजल को लेकर अभी ही सतर्क होना चाहिए जिस से आने वाले भविष्य के लिए परेशान ना होना पड़े।

इसी मौके पर ललित उपाधाय ने बताया हमारी पृथ्वी पर जल का भंडार है फिर भी पिए युक्त जल की मात्रा उतनी नहीं है जितना सोचते हैं। शुद्ध जल की मात्रा सीमित है अतः हमें शुद्ध जल पर ध्यान देना चाहिए और सकता से अधिक खर्च नहीं करना चाहिए। तथा वर्षा के पानी को नदी, तालाब, पोखरा में एकत्रित कर चला स्तर को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में पुरुष, महिला व बच्चो समूह के साथ जल संरक्षण के लिए जागरूक किया। यह कार्यक्रम कैच द रैन के अंतर्गत आयोजित किया गया। नाटक में जल की एक -एक बूंद को बचाने के लिए जागरूक किया गया। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके प्रधान समेत गांव के अशोक यादव, श्वेता मिश्रा, अजरा खातून तथा ग्रामीणों सहित अन्य मौजूद रही।