Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल)आज आचार्य नरेंद्र देव किसान महाविद्यालय बभनान गोंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के राजनीति विभाग के अध्यक्ष डॉ0 हरी राम ने अपने सारगर्भित उद्बोधन के माध्यम से प्रतिभागियों को संविधान एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में जानकारी दी। आपने बताया कि भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो विधानसभा द्वारा 26नवम्बर1949 को पारित हुआ तथा 26जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रधान वास्तुकार थे। यह विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है। इस संविधान में 365 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां हैं और यह 25 भागों में विभाजित है परंतु इसके निर्माण के समय यह संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियां थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसी को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संविधान और डॉक्टर अंबेडकर का योगदान की जानकारी सबके लिए जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से हुआ जिसमें रागिनी सिंह और अंशिका सिंह ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण किया तथा डॉ अजय कुमार मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम का संचालक डॉ श्रवण कुमार शुक्ल ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ स्मिता पांडे डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री स्कन्द कुमार शुक्ला,अनुराग , नेहा सिंह, साक्षी सिंह,बबली मिश्रा आदि उपस्थित रहे।