Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया नवसृजित नगर पंचायत भानपुर के कार्यालय का शिलान्यास

भानपुर/बस्ती: नवसृजित नगर पंचायत भानपुर के कार्यालय का शिलान्यास बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। ऑनलाइन कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश भर में कुल 83 नवसृजित नगर पंचायतों में 76 के कार्यालयों के शिलान्यास किया गया। 7 कार्यालय के भवनों का शिलान्यास पहले ही हो चुका है। भानपुर तहसील परिसर में नगर पंचायत भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी, अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, भाजपा नेता नितेश शर्मा, अविनाश मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, बबलू सिंह, विंदगोपाल तिवारी, बेचन प्रसाद, मोनू पाठक, उमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।