Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जिम्मेदारो की उदासीनता से अब यह सडक पूरी तरह जर्जर

कुदरहा/बस्ती।सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को चिढ़ाता लालगंज-बानपुर मार्ग ।आये दिन राहगीर गिरकर हो रहें है चोटिल फिर भी किसी जनप्रतिनिधि का इस तरफ ध्यान नही।बीमार लोगों,छात्रों व गर्भवती महिलाओं के लिए लालगंज-बानपुर मार्ग किसी अभिशाप से कम नही।बड़ी दुर्घटना होने का हमेशा बना रहता है डर।पता नही जिम्मेदार कब कुम्भकर्णी नींद से जागेंगे।

महादेवा विधानसभा के विकास खंड कुदरहा के लालगंज बानपुर मार्ग का सफर जोखिम भरा हो गया है | सडक पर केवल बडे बडे गढढे ही दिखाई दे रहे हैं। राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। सडक की दुर्दशा से क्षेत्र के विकास पर भी असर पड रहा है। वर्ष 2014 मे लालगंज बानपुर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के तहत कराया गया था तब क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी की अब इस इलाके का विकास होगा और मार्ग पर सरकारी बसे दौडेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ कुछ साल के अन्दर ही सडक टूटने लगी। जिम्मेदारो की उदासीनता से अब यह सडक पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जबकि यह मार्ग लालगंज चौराहे से होकर महादेवा चौराहे से होते हुए जिला मुख्यालय को जोडता है। वही दक्षिण तरह ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा सहित कलवारी , दुबौलिया, छावनी होते हुए अयोध्या को जोडता है इसी मार्ग से लोगों का आना जाना रहता है मगर लोक निर्माण विभाग ने आज तक ध्यान नही दिया। परिणाम स्वरुप इस समय सड़क पर अवागमन मुश्किल हो गया है सडक जर्जर हो जाने पर स्थानीय लोग तीखे प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बानपुर, कचनी, लालगंज सिद्धनाथ निवासी लवकुश, रमेश, रंजीत यादव, भानू सिंह, पिंटू शर्मा, संजय , राजेन्द्र पाडेय आदि लोगों ने बताया कि लालगंज बानपुर मार्ग की दुर्दशा से क्षेत्र का विकास जहाँ रूका हुआ है वही बानपुर, लालगंज ,कचनी , कोप, कप्सौना, के व्यपारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है। दस वर्षों से मार्ग की मरम्मत नहीं करायी गयी जिससे इस सडक पर चलना मुश्किल हो गया है। आस पास के गावो के लोगों को आने जाने मे मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। कबरा खास के इत्तफाक,सूरज,राजेन्द्र पांडेय सहित तमाम युवाओं ने कहा कि हर किसी ने लालगंज बानपुर मार्ग की उपेक्षा की है। यही कारण है कि पिछले एक दशक से क्षेत्र के लोग एक अदद सडक के लिए तरस रहे हैं। सडक पर इतने बडे बडे गड्ढे है यदि उसमे कोई गिरा तो जान भी जा सकती हैं। सडक पर गड्ढे ऐसे है कि दूर से आने वाले को पता नहीं चल पाता। बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने मे मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। लालगंज बानपुर मार्ग, सिद्ध नाथ , कबरा खास, प्रधानमंत्री सड़क योजना मार्ग पर सफर करना आसान नहीं है