Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सेंट्रल एकेडमी में बेटियों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा-जे पी तिवारी

बीएनटी लाइव ब्यूरो बस्ती। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सपनों को साकार करने की दिशा में सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहल की है बेटियों की शिक्षा के प्रति विद्यालय परिवार ने कद बढ़ाया है बसंत सप्ताह के सत्र आरंभ के साथ ही बच्चों के लिए 10 फरवरी तक निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था उपलब्ध करायी गई है ।

केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं का निःशुल्क प्रवेश लिया जा रहा है स्कूल के निदेशक जेपी तिवारी ने बताया की बालिका शिक्षा पर विद्यालय परिवार ने जोर दिया है ऐसी बालिकाएं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है उन्हें निशुल्क प्रवेश देने के साथ ही पठन-पाठन के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं एडमीशन के लिए फार्म स्कूल कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे से 4:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। निशुल्क प्रवेश की सुविधा बस्ती सिद्धार्थनगर जिले में स्थित सेंट्रल एकेडमी की दोनों शाखाओं पर उपलब्ध है