Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना काल में भी नियमित रक्तदान के लिये कुलदीप सिंह को प्रमुख अधीक्षक ने किया सम्मानित

स्ती। जिला चिकित्सालय के परिसर में ब्लड बैंक बस्ती के तत्वाधान में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में डा.आर पांडेय प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय बस्ती,डा. दीपक श्रीवास्तव, डा.रामप्रकाश ने कुलदीप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले अन्य लोगों में मयंक श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,डा. वीके वर्मा,हिना खातून,कुलदीप जायसवाल,साध्वी सिंह, अकरम खान,दीपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान कीर्ति आनन्द,अन्जू सिंह, अनुराधा सिंह, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कुलदीप सिंह ने जनपद संत कबीर नगर सहित अन्य जनपदों में भी जाकर कोरोना काल में रक्तदान किया है और लोगों की जान बचाई है।श्री सिंह के इस प्रयास पर सम्मानित किये जाने पर जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती आशुतोष निरंजन,मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती सरनीत कौर ब्रोका,संयुक्त शिक्षा निदेशक,अध्यक्ष मण्डलीय स्काउट गाइड समिति मनोज कुमार द्विवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ.बृज भूषण मौर्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह,लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय,जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।