Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सीएमओ ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुये डाक्टर व कर्मचारियों से मार्कड्रिल कराया

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल)शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ चन्द्रषेखर कुमार एसीएमओ डा.सी.के.वर्मा एंव सी.एल.कन्नौजिया ने कोराना की संभावित तीसरी लहर एंव ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुये डाक्टर व कर्मचारियों ने मार्कड्रिल कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए किये गये इंतजाम की जांच करने पहुंचे सीएमओ डाक्टर चन्द्रषेखर ने जाचोपरांत डाक्टर व कर्मचारियों से पीपीकिट पहन कर संभावि कोरोना मरीज को कैसे सावधानी के साथ इलाज करना है के बारे में बताया।

एम्बुलेंस से मरीज को उतार कर डाक्टर कोरोना वार्ड में लेकर गये और उसका आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल व टंपरेचर लेने के बाद आक्सीजन सिलेंडर से आक्सीजन लगाया गया।डाक्टरों ने मरीज को आवश्क दवाएं भी उपलब्ध कराया।मार्कड्रिल के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र चौधरी, डा.रवि कुमार,डा.मेहनाज गनी,संतोष सिह बीटीएम,फार्मेसिस्ट, अखिलेश श्रीवास्तव, एलटी अरविंद भाष्कर,ओपी यादव व संतोष कुमार वार्डब्वाय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।