Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधानमंत्री ने सैकड़ों वर्ष से खोए काशी के गौरव को वापस लाया – अंकुर राज तिवारी

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा)काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के लोकार्पण समारोह को यादगार बनाने के लिए भाजपा द्वारा इससे जन-जन को जोड़ने की मुहिम की गई। सोमवार को भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी तथा विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह कलहंस के द्वारा खलीलाबाद सदर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सेमरियांवा ब्लाक के ककरहवाँ शिव मंदिर में जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन किया गया।ककरहवाँ शिव मंदिर पर काशी में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया और मौजूद लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अंकुर राज तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने सैकड़ों वर्ष से खोए काशी के गौरव को वापस लाया है। काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के निर्माण पर 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। सुंदरीकरण के कार्य को दो साल में पूरा कर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने करोड़ों हिंदुओं को वह सौगात दी है, जिसकी खुशी बयां नहीं की जा सकती। कहा कि आज हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। भाजपा नेता अंकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करिडोर के निर्माण में श्रम साधना कर रहे श्रमिकों का सम्मान करना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सागर चौधरी ने किया। राधेश्याम, दिनेश चौहान, सुनील कुमार, उमेश चौधरी, महेंद्र चौधरी, शेषराम, अमित चौबे, अर्जुन गौतम, इसहाक अहमद, शकील अहमद, राम नरेश, नीरज कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।