Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

लोक अदालत में कुल 7460 मामले हुए निस्तारित

संत कबीर नगर (कालिन्दी मिश्रा) जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया।

लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों, फोरमों एवं प्रशासनिक विभागों में कुल 15660 मुकदमें लगाए गए थे जिनमें से 7460 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 1020000/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 79031129/- रूपये की बैंक ऋण वसूली हुयी। मोटर दुर्घटना का प्रतिकर 11062000/- और 10100084/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हरिकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय के आलवा जनपद की तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेंहदावल और धनघटा में भी आयोजित हुई। लोक अदालत में विभिन्न बैंको द्वारा शिविर लगाए गए, जिनमें 857 मामलों का निपटारा किया गया और सात करोड़ नब्बे लाख इकत्तीस हजार एक सौ उन्नतीस रूपये की बकाया ऋण वसूली की गयी। दीवानी न्यायालय में 9451 मुकदमों में से 2151 मुकदमों का निस्तारण किया गया जिनमें दस लाख बीस हजार रूपये का अर्थ दण्ड वसूल किया गया। प्रषासनिक वादों में कुल 4459 में से 4443 मामलों का निस्तारण किया गया।
न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल की कोर्ट में कुल 05 मामलों का निस्तारण करते हुए 5500/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण श्री आशीष जैन की कोर्ट में कुल 51 मामलों का निस्तारण करते हुए रूपये 1,10,62,000/- प्रतिकर दिलाया गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय श्री विरेन्द्र कुमार की तृतीय की कोर्ट में कुल 11 मामलों का निस्तारण करते हुए रूपये 14,75,000/- का भत्ता दिलाया गया एवं अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय श्री राकेश कुमार द्वारा कुल 21 में से 03 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार वशिष्ठ की अदालत में कुल 48 मामलों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शिखा रानी जायसवाल की कोर्ट में कुल 1003 मामलों का निस्तारण करते हुए 6,97,160/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन महेन्द्र कुमार सिंह की कोर्ट में 327 वादों का निस्तारण करते हुए 103070/-रूपये का अर्थ दण्ड वसूला गया एवं रूपये 1,01,00,084/- का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। सिविल जज जू0डि0 दीपक कुमार सिंह द्वारा कुल 128 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 25020/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्टेट प्रभात कुमार दूबे द्वारा कुल 365 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 95570/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी-द्वितीय) अजीत कुमार मिश्रा द्वारा 63 मामलों का निस्तारण करते हुए 80550/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया एवं सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी-प्रथम) मो0 फराज अहमद द्वारा 125 मामलों का निस्तारण करते हुए 114200/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, न्यायालय के कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवक समेत तमाम वादकारीगण उपस्थित रहें। उक्त सूचना जिला प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।