Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर 611 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह सम्पन्न

डी0एम0 व एस0पी0 ने कार्यक्रम में पहॅुचकर दिया नव-दम्पत्तियों को अशीर्वाद

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय स्थित शगुन मैरेज हाल (मुखलिसपुर रोड, प्रभा देवी महाविद्यालय के बगल) में 611 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें धनघटा तहसील से सम्बंधित 145, मेंहदावल तहसील से सम्बंधित 232 एवं खलीलाबाद तहसील से सम्बंधित 234 जोड़ो का विवाह सकुशल एवं धार्मिक रिती रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये सामूहिक विवाह का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों धनघटा, मेंहदावल एवं खलीलाबाद से सम्बंधित जोड़ो का विवाह निर्धारित कार्यक्रम/समय के अनुसार तीन पालियों में सम्पन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कराने हेतु बनाई गयी चाक-चौबन्द व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण् अधिकारी महेन्द्र कुमार एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है जो शादी का खर्च स्वंय नही उठा सकते। उन्होंने बताया कि यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गरीब लडकियों की शादी के लिये सबसे अच्छी पहल है और अब कोई भी गरीब परिवार अपने लड़की की शादी को लेकर खुद पर बोझ नही महसूस करेगा क्योकि इसमें शादी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाती है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे सभी वर पक्ष, वधू पक्ष एवं उनके संबंधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विवाह सूत्र में बधने वाले सभी नवयुगलो को उनके सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वचन दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज सम्पन्न इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के कुल 611 जोड़ो का जिसमें 548 जोड़ों का हिन्दु धर्म की परम्परा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ गायत्री परिवार के विद्वान आचार्याे/पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया तथा 63 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार मौलवी/काजी द्वारा निकाह कराया गया। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खातें में 35 हजार धनराशि सहित पायल, विछिया, वर्तन सेट, वर वधू को कपड़ा, अटैची इत्यादि के अलावा वन विभाग द्वारा एक-एक आम व अमरूद का पौधा भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसमें प्रति जोड़ो पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था की गयी है। मुख्य प्रवेश द्वार पर कोरोना जांच टीम द्वारा प्रत्येक आगंतुकों का थर्मल स्कैनिग एवं एंटीजन टेस्ट किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने सभी वर वधूओं को अशीर्वाद प्रदान करने के पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, डी0सी मनरेगा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित खण्ड विकास अधिकारी व सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें।