Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

एनसीसी कैडेटों ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल)आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनीत सिंह, शौर्य चक्र के दिशा निर्देशन में आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा के एनसीसी कैडेटों ने तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (6 दिसंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी देकर जनमानस को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया । डॉ कैप्टन एस के पांडेय अध्यक्ष सैन्य विज्ञान विभाग ने बताया कि एन सी सी कैडेटों ने स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा से संपर्क स्थापित करके बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले नागरिकों और बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वाली मोटर गाड़ियों को पुलिस चौकी के समक्ष रोक कर उन्हें हेलमेट पहनने ,सीट बेल्ट लगाने के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक ने एनसीसी कैडेटों से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में सहयोग देने की अपेक्षा के साथ उनके कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने केडेटों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जनमानस को जानकारी देने के प्रयास की सराहना करते हुए कैडेटों को “सुरक्षा दूत “कहकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन सी सी केयरटेकर ऑफिसर विपिन शुक्ल 48 यू पी वाहिनी एन सी सी गोंडा से आये ट्रेनिंग प्रशिक्षक सूबेदार दिगंबर सिंह राणा एवं सूबेदार सी बी गुरुंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चलाए गए इस जागरूकता अभियान में एन सी सी द्वितीय वर्ष के 40 एस डी और एस डब्ल्यू कैडेटों ने प्रतिभाग किया।