Wednesday, June 5, 2024
हेल्थ

कोविड टीकाकरण मे बरतने वाले पर 18 कोटेदारो को कारण बताओ नोटिस जारी

बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अट्ठारह उचित दर विक्रेताओं को कोविड-19 टीकाकरण मे शिथिलता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन विक्रेताओं को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहे। इन लोगों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री से ड्यू लिस्ट प्राप्त करके चस्पा भी नहीं किया गया तथा मानव जीवन से जुड़े हुए इस सार्वजनिक कार्य में सक्रिय सहयोग नहीं किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने निर्देश दिया है कि 7 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें तथा आंगनवाडी कार्यकत्री से प्रथम एवं द्वितीय डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए उनका टीकाकरण कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।