Saturday, June 22, 2024
बस्ती मण्डल

आचार्य नरेन्द्र देव किसान पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया

बभनान/बस्ती। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विजेताओं के मध्य हुए मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय की दो छात्राएं- चित्रकला में ममता चौधरी को तृतीय स्थान के साथ ₹5000 पुरस्कार एवं लेखन प्रतियोगिता मेंआराध्या मिश्रा को तृतीय स्थान के साथ ₹5000 का पुरस्कार संभागीय परिवहन अधिकारी गोंडा के कर कमलों द्वारा प्राप्त हुआ। अब यह दोनों छात्राएं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु लखनऊ जायेंगी उपरोक्त सम्मान और प्रदेश स्तर पर मिली सहभागिता महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। आचार्य नरेन्द्र देव किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिता समिति के प्राध्यापकों एवं प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।