Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

डंपर की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)महुली थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर तिराहे पर डंपर की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान गिठनी निवासी श्री राम पुत्र कृष्ण चंद्र उर्फ मखानु उम्र 19 वर्षीय के रूप में हुई।पुलिस ने डंफर को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक युवक कृष्ण चंद अपने किसी काम से नाथनगर गया था वापस घर लौटते समय अभी वह विश्वनाथ पुर तिराहे के पास पहुंचा ही था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही UP 53 CT 0682 डंफर के चालक ने विपरीत दिशा में मोड़ते हुए बिना इंडिकेटर दिए कृष्ण चंद की गाड़ी को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिर पड़ा स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।*