Wednesday, April 23, 2025
बस्ती मण्डल

पत्नी ने डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार, पति के हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के गिधनी निवासिनी पुष्पादेवी ने सोमवार को डीआईजी को पत्र देकर पति के हत्या मामले में न्याय की गुहार लगाया है। पुष्पादेवी ने डीआईजी से मिलकर बताया कि उसके पति रमेश राजभर पुत्र रामरूप 2 नवम्बर 2021 को किसी के फोन पर बुलाने पर घर से बाहर गये थे, दूसरे दिन उनकी लाश घर के भूसा वाले कमरे में पड़ी मिली।
रमेश राजभर की पत्नी पुष्पादेवी ने डीआईजी से मिलकर आशंका व्यक्त किया है कि उसके पति की हत्या की गई है। उसके घर पर बस्थनवा निवासी आज्ञाराम का आना जाना था, पुष्पा को शक है कि उसके पति की हत्या में आज्ञाराम का हाथ है। सोनहा पुलिस को तहरीर दिये जाने के बावजूद पुलिस ने हत्या मामले में अभी तक न हो मुकदमा दर्ज किया है न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। पुष्पादेवी ने डीआईजी से गुहार लगाया है कि उसके पति की हत्या मामले में जो लोग भी शामिल हों उनके विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।