Monday, April 28, 2025
बस्ती मण्डल

नेशनल स्तर पर सत्या पाण्डेय को मिला सम्मान

बस्ती।लीडर ऑफ दी कोर्स के रूप में बेहतर ढंग से कार्यदायित्व के निर्वहन के लिये सत्या पाण्डेय को
नेशनल प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट गाइड पचमढी में डिप्टी डायरेक्टर लीडर ट्रेनर गाइड एमएन माचम्मा ने थैंक्स लेटर देकर सम्मानित किया,कहा कि वर्षो से अधिकांश प्रशिक्षण में लीडर ऑफ दी कोर्स के रूप में सत्या पाण्डेय का सहयोग नेशनल ट्रेनिंग सेंटर को प्राप्त होता रहा है, इस हेतु जिला संस्था बस्ती को भी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से धन्यबाद ज्ञापित किया जाता है,उल्लेखनीय है कि नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढी में आयोजित हिमालय वुड बैज कोर्स में एलओसी (लीडर ऑफ द कोर्स) के रूप में सत्या पाण्डेय ने बेहतर ढंग से कार्यदायित्व का निर्वहन किया,सहायक निदेशक बेसिक/प्रादेशिक कमिश्नर गाइड ललिता प्रदीप, लक्ष्मीकांत शुक्ल, अशोक कुमार सोलंकी, सुरेंद्र यादव, विनय कुमार,ए एस ओ सी सुरेश प्रसाद तिवारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, अमित कुमार शुक्ल जिला संगठन कमिश्नर, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ विकास भट्ट, विजय सिंह लवानिया, महेश कुमार, अबू अनस मेकरानी, सहायक मुख्यालय कमिश्नर गाइड वन्दना तिवारी, बेबी खुशनुमा, ज्योति सिंह, सत्यम्बदा सिंह, किरन शर्मा, अच्युत त्रिपाठी, ऋतु अग्निहोत्री, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, सुधा गौड़, फिरोज खान, दपिन्दर कौर, आशा यादव, निर्मला अरोड़ा, कुसुम चौहान, श्रीकांत सिंह, रेनू अग्रहरि, नजीर मुकबिल, हरिश्चंद्र चौधरी, अकबर अली, राजेन्द्र त्रिपाठी, विनीता चौधरी आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया जा चुका है।