Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

कृषि कानून वापसी किसानों के जीत और सरकार की सबसे बड़ी हार है – पतिराम आजाद

बस्ती । गुरु पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विवादित तीनों कृषि कानून को मोदी ने वापस लेने की घोषणा कर दी है करीब दो वर्षो तक चले इन तीनों कृषि कानून देश के किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था जो आज जाकर पूरी हुई जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के महादेवा विधानसभा 311 के प्रत्याशी पतिराम आजाद ने कहा यह सरकार की बहुत बड़ी हार है और देश के किसानों की जीत है जो किसान देश के लिए किसानों के लिए पिछले दो सालों से आंदोलन कर रहे थे आज हमारे देश के किसानों का सपना साकार हुआ जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आरहा है केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार को लग गया है कि अबकी बार 300 के पार कौन कहे भारतीय जनता पार्टी 50 सीट भी नहीं निकालने वाला है अबकी बार भाजपा की पांच प्रदेशो की सरकार जाने वाली है इसलिए केंद्र सरकार ने इसके लिए कानून को वापस लेने का फैसला किया है जिससे कह सके कि हम तो किसान हितैषी हैं लेकिन यह जीत हमारे देश के किसानों की हैं केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है यह कानून लोकसभा में पास हुआ था इसलिए इस कानून को लोकसभा के अंदर है वापस लेने की घोसड़ा करनी चाहिए तथा किसानों के समस्याओं और किसानों के लिए सरकार को सुविधा मुहैया करानी चाहिए जिससे हमारे देश के किसान खुशहाल रह सके “|