Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

13सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानो ने सौपा ज्ञापन

दुबौलिया/बस्ती।अखिल भारतीय प्रधान संगठन बैनर तले ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 13सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग को सौपा।प्रधान संघ अध्यक्ष साधू,महामंत्री अमन पाण्डेय,के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।की 28अक्टूबर को प्रधानो के महारैली के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते हुए।सभी मांगो को लेकर 15दिन का समय दिया था।लेकिन सरकार द्वारा किसी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिससे पुनःएक दिन का कार्य बहिष्कार करके बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।और चेतावनी दी की हमारी मांगो पर समुचित कार्रवाई नही हुई तो आगामी25नवम्बर से पूरे प्रदेश में काम बंद करते हुए।आसहयोग आन्दोलन चलाया जाएगा।जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।इस मौके पर अमरनाथ चौधरी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, राधेश्याम वर्मा, बेचनराम,भारती सिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।