Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व विधायके दूध राम ने कुदरहा में समीर टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक दुकान का किया उद्घाटन

कुदरहा/बस्ती। मंगलवार को पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता दूध राम ने समीर टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद शुभचिंतकों की जुटी भीड़ से दूध राम प्रसन्न नजर आए। 2022 में दूधराम को समाजवादी पार्टी से महादेवा विधानसभा का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार के नेताओं ने किसानों नौजवानों को ठगा है। इस समय किसान डीएपी खाद के लिए इधर उधर भटक रहा है। किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए बीजेपी नेताओं के पास समय नहीं है ।इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नौजवान, किसान, बेरोजगार परिवर्तन चाहता हैं। समीर इलेक्ट्रॉनिक संचालक गुलाम अंसारी ने बताया कि कुदरहा क्षेत्र में कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप,टेबलेट ,मोबाईल के रिपेयर सेंटर ना होने से उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शहर जाना पड़ता था जिससे समय की बर्बादी होती थी अब इन समस्याओं का समाधान समीर टेक्नोलॉजी सेंटर से किया जाएगा ।

उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रधान कुदरहा अखिलेश मणि उर्फ बब्लू त्रिपाठी, डॉ मोहम्मद आमिर, युवा नेता संजय यादव, गुड्डू मौर्या, बदरुद्दीन बरकाती, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद अजीम, छोटे लाल यादव, अलंकार टेलर, बादुल्लाह, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।