Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

नेशनल अचीवमेंट सर्वे में ऑब्ज़र्वर और एफ आई की भूमिका महत्वपूर्ण : हरप्रीत सिंह गिल

बस्ती : कल होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे – 2021 के अंतर्गत बस्ती डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर  अरविंद सिंह  ने आज सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में सभी आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया I उन्होंने बताया कि दिनाँक 12 नवंबर, 2021 को फील्ड इन्वेस्टिगेटर और आब्जर्वर के साथ जनपद बस्ती के अंतर्गत सभी विद्यालयों के सर्वेक्षण कार्य हेतु नामित आब्जर्वर लोगो को स्कूलों में सर्वे कर शैक्षणिक जानकारी देना नेशनल अचीवमेंट सर्वे की रिपोर्ट सीबीएसई सेल को सबमिट करना है। साथ ही कहा कि इस सर्वे में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राजीव श्रीवास्तव जी ने भी विभिन्न विद्यालयों से चयनित ऑब्ज़र्वर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे – 2021 के सभी बातों को विस्तार से बताया। आचार्य अंकित कुमार गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एन0ए एस0 की वेबसाइट पर ऑब्ज़र्वर प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न वीडियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि श्री हरप्रीत सिंह गिल जी ने सीबीएसई द्वारा आयोजित इस सर्वे के लिए सभी ऑब्ज़र्वर को कल सर्वे के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य को बताया साथ ही कहा कि इस सर्वे में आप उन विद्यालय पर समय से जाकर वहां के प्रधानाचार्य से मिलकर ऑब्ज़र्वर और फील्ड इन्वेस्टिगेटर के साथ इस सर्वे को पूरा करना है। यदि आपको किसी प्रकार समस्या आता हैं तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट लेवेल कोऑर्डिनेटर को तुरंत सूचित करें। इस प्रशिक्षण में से संबंधित अधिकारीगण, स0 बा0 विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, उमेश मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित विभिन्न विद्यालय से सभी ऑब्ज़र्वर और रिज़र्व ऑब्ज़र्वर उपस्थित रहें।