Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सांसद खेल महाकुंभ के लिये भाजपा ने झोंकी ताकत, तैयारी बैठक में लिये गये निर्णय

बस्ती । गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में 13 नवम्बर से आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन किये जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ जहां खिलाड़ियों के लिये बड़ा अवसर है वहीं यह बड़ी उपलब्धि है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना है। कहा कि सबके सहयोग से ही यह आयोजन अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा और बस्ती के खिलाड़ियों को विभिन्न क्षेत्रोें में अपनी क्षमता, दक्षता प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्यक्रम की सफलता के लिये जुटे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य स्वागत के साथ ही जनपद को एक सप्ताह तक चलने वाले सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने का अवसर प्राप्त होेगा। शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के परिसर में आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। इसके लिये पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है।
तैयारी बैठक में सदर विधायक दयाराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, नगर पालिकाध्यक्ष रूपम मिश्र, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, जटाशंकर शुक्ल, दुष्यंत विक्रम सिंह, अनिल दूबे, अखण्ड प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, रामचरन चौधरी, अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ वैभव पाण्डेय, चन्द्रशेखर ‘मुन्ना’ अमरेश पाण्डेय, अजय पाल सिंह, गजेन्द्र सिंह, दीपांशु विक्रम सिंह, अजय पाण्डेय, सुनील गुप्ता, धर्मेन्द्र जायसवाल, इन्द्रजीत चौहान, दिलीप भट्ट, अखिलेश शुक्ल, रोली सिंह, आशा सिंह, रामानन्द नन्हें, जॉन पाण्डेय, आलम चौधरी, रवि सिंह, दिलीप पाण्डेय, आत्मा प्रसाद पाठक, अरूण भारती, श्याम बिहारी गौड़, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजन पाण्डेय के साथ ही सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री विवेकानन्द मिश्र ने किया।