Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

नेशनल स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रही हैं सत्या पांडेय

बस्ती। नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित हिमालय वुड बैज कोर्स में एलओसी (लीडर ऑफ द कोर्स) के रूप में अवसर पा कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन कर रहीं हैं जिले की, जिला गाइड कैप्टन/ जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय।

स्काउटिंग गाइडिंग के सर्वोच्च प्रशिक्षण नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी में ही होते है, जहां पर प्रशिक्षण पाना ही अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और ऐसे प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण कोर्स का लीडर ऑफ द कोर्स के रूप में दायित्व मिलना वास्तव में अत्यंत जिम्मेदारी और सम्मान जनक माना जाता है, इसी क्रम में जनपद के लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय को यह दायित्व मिलने पर जनपद ही नहीं प्रदेश की अन्य जनपदों से भी लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है, स्काउटिंग गाइडिंग में उच्च प्रशिक्षण के लिए एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में ही है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर लीडर ट्रेनर गाइड एमएम माचम्मा की देखरेख में गाइड संवर्ग , संयुक्त निदेशक कृष्णा स्वामी के देखरेख में स्काउट संवर्ग के सभी प्रशिक्षण कराए जाते हैं, जनपद से सत्या पाण्डेय को यह अवसर प्राप्त होने पर प्रादेशिक गाइड कमिश्नर एवं सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ललिता प्रदीप,पूर्व में नेशनल ट्रेंनिग सेंटर पचमढ़ी में ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, अमित कुमार शुक्ल जिला संगठन कमिश्नर, रवि प्रकाश श्रीवास्तव जिला सचिव सन्तकबीरनगर , डॉ विकास भट्ट,विजय सिंह लवानिया,महेश कुमार, अबू अनस मेकरानी, संजू शंखवार, बेबी खुशनुमा, ज्योति सिंह, सत्यम्बदा सिंह, किरन शर्मा, अच्युत त्रिपाठी, ऋतु अग्निहोत्री, श्रीकांत सिंह, रेनू अग्रहरि, नजीर मुकबिल, हरिश्चंद्र चौधरी, अकबर अली, राजेन्द्र त्रिपाठी, विनीता चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है,कोर्स को संजू शंखवार असिस्ट कर रहीं हैं।