Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

दुबौलिया थाने में योग शिविर का आयोजन

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों पर निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन आज दुबौलिया थाने पर मनोज कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष दुबौलिया के नेतृत्व में आयोजित शिविर के साथ हो गया। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय की इच्छा है कि पुलिस लाइन में योग शिविर के आयोजन के बाद ही इसे समापन समारोह का रूप दिया जाय। इस अवसर पर योग शिक्षकों के द्वारा थानाध्यक्ष को *सत्यार्थ प्रकाश* पुस्तक देकर स्वाध्याय की प्रेरणा दी गई। भस्त्रिका प्राणायाम कराते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय योग शिक्षक प्रशिक्षक भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि नियमित ठीक समय से प्राणायाम करने पर हृदय, फेफड़े एवं मस्तिष्क सम्बन्धी समस्त रोग तो दूर होते ही है साथ में मोटापा, मधुमेह, कोलेस्ट्राल, कब्ज, गैस, अम्लपित्त, सांस रोग, माइग्रेन, रक्तचाप, किडनी के रोग, पुरुष और स्त्रियों के समस्त यौन रोग तथा सामान्य रोगों से कैंसर तक सभी साध्य असाध्य रोग दूर होते हैं। योगासनों के क्रम में मण्डूकासन, शशकासन, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, भुजंगासन, पवनमुक्तासन का प्रशिक्षण देकर उसके लाभों व सावधानियों के बारे में बताया। कहा कि मधुमेह, मोटापा, मानसिक पक्षाघात, आदि आसाध्य रोग भी आसनों व योगाभ्यास से साध्य हो जाते हैं। इसलिए योग को जीवन का अंग बना लेना चाहिए। योगासनों का अभ्यास कराते हुए बताया कि घृतकुमारी का नियमित सेवन करने से शुगर, गठिया, पेट के रोग तो दूर होते ही है साथ ही चेहरे के मुॅहासे,झाइयाॅ मिटती है और सुन्दरता बढ़ती है। अन्त में योग शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गुरू के सानिध्य में किया गया योगाभ्यास शुभ फलदायक होता है। वास्तव में प्राणायाम व योगभ्यास से हमारा कायाकल्प होता है। योगाभ्यास केवल शरीर ही नहीं बल्कि हमारे मन को भी स्वस्थ बनाता है जिससे हमारे मन में कभी विकृत विचार आने ही नहीं पाते। इस अवसर पर थाने से सम्बंधित सभी कर्मचारियों ने योगभ्यास किया।